नई दिल्ली : कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ तो इस दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए कई संस्था और कई लोग व्यक्तिगत तौर पर सामने आए. इनमें से एक नाम जो काफी लोकप्रिय हुआ वो हैं बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद. सोनू सूद के मददगार स्वभाव से तिहाड़ गांव के दो बच्चे इतने प्रभावित हुए कि अपना पिग्गी बैंक समय से पहले तोड़ दिया और अब वे उससे निकले पैसे सोनू सूद को देंगे.
कोरोना के दौरान मदद की सोच ऐसी जगी की छोटे-छोटे बच्चों पर भी मदद करने वाली सोच हावी होती दिख रही है. तिहाड़ गांव के ये दोनों भाई बहन दीक्षा और लक्ष्य बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद के द्वारा लॉकडाउन में गरीब और जरूररतमंदों की मदद से इतने प्रभावित हुए कि अपना पिग्गी बैंक तोड़ने पर अड़ गए और समय से पहले इसे तोड़ ही दिया.
इनका कहना है कि ये पैसे सोनू सूद को देंगे ताकि वे और जरूरतमंदों की मदद कर सकें. इन बच्चों को सोनू सूद द्वारा मदद की सभी जानकारी है. इन भाई बहन का कहना है कि वे फिल्म में भले विलेन का रोल करते हों लेकिन असल जिंदगी में तो वे हीरो हैं तभी तो उन्होंने कितने लोगों की मदद की. इन बच्चों ने अपना पिग्गी बैंक तोड़ा तो लगभग 30 हजार रुपये निकले और ये अपने पापा से बस यही कह रहे कि ये पैसे सोनू अंकल को ही भेजेंगे ताकि वे और अच्छा काम कर सकें.
यह भी पढ़ेंःनोएडा में इमारत धराशायी, चार लोगों को बचाया गया
बच्चों के जज्बे को सलाम
दरअसल सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान मुम्बई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके अलग-अलग राज्य के घरों तक पहुंचाया. साथ ही एक परिवार के बेरोजगार होने पर उनकी दो बेटियों द्वारा खेत में बैल से हल जोतने की जानकारी मिलने के बाद उस परिवार को ट्रैक्टर गिफ्ट किया. ये तमाम बातें सोशल मीडिया के साथ-साथ न्यूज चैनल और अखबार में भी सुर्खियां बनी और सोनू सूद की खूब वाहवाही हुई. अब उनकी इस मदद वाले स्वभाव से ये छोटे-छोटे बच्चे भी सीख ले रहे हैं.