नई दिल्ली : होली का त्यौहार हो और गुझिया न हो तो त्यौहार अधूरा सा लगता है. होली के त्यौहार की खुशी में तिहाड़ जेल में कैदियों ने गुझिया बनाई, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.
बाहर की मिठाई में होती है मिलावट
लोग त्यौहारों पर बाहर से मिठाई या होली पर जो गुझिया खरीदते हैं, उसमें मिलावट की ज्यादा संभावना बनी रहती है. ऐसे में तिहाड़ जेल के अंदर बनी चीजें काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं.
हर प्रोडक्ट की शुद्धता और क्वालिटी की अलग पहचान
तिहाड़ के आईजी का कहना है कि जेल में तैयार हर प्रोडक्ट की शुद्धता और क्वालिटी की अलग पहचान है. जेल में गुझिया बनाने के लिए शुद्ध सामग्री का इस्तेमाल होता है.