दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोगों को पंसद आ रही तिहाड़ जेल के कैदियों की बनाई गुझिया - कैदियों द्वारा बनाई गुजाई

होली पर तिहाड़ जेल में भी अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. जेल में बंद कैदी कभी हर्बल कलर बना रहे है तो कभी स्वादिष्ट गुझिया बना रहे हैं. जेल में बन रही यह गुझिया लोगों को काफी पसंद आ रही है. 400 ग्राम की गुझिया की कीमत 100 रुपये है.

तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

By

Published : Mar 9, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली : होली का त्यौहार हो और गुझिया न हो तो त्यौहार अधूरा सा लगता है. होली के त्यौहार की खुशी में तिहाड़ जेल में कैदियों ने गुझिया बनाई, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.

बाहर की मिठाई में होती है मिलावट
लोग त्यौहारों पर बाहर से मिठाई या होली पर जो गुझिया खरीदते हैं, उसमें मिलावट की ज्यादा संभावना बनी रहती है. ऐसे में तिहाड़ जेल के अंदर बनी चीजें काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं.

तेहाड़ जेल में कैदियों ने बनाई गुझिया

हर प्रोडक्ट की शुद्धता और क्वालिटी की अलग पहचान
तिहाड़ के आईजी का कहना है कि जेल में तैयार हर प्रोडक्ट की शुद्धता और क्वालिटी की अलग पहचान है. जेल में गुझिया बनाने के लिए शुद्ध सामग्री का इस्तेमाल होता है.

गुजिया एकदम परफेक्ट और बेमिसाल
जेल अधिकारियों के अनुसार तिहाड़ जेल में कैदी जो गुझिया बना रहे हैं, वह एकदम परफेक्ट और बेमिसाल है. यहां तक कि दूर-दूर से लोग यहां से गुझिया लेने आ रहे हैं. यहां गुझिया में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बहुत ही शुद्ध होती है.

पढ़ें- होली 2020: बाजारों पर कोरोना वायरस का असर, हर्बल रंग भी नहीं खरीद रहे ग्राहक

100 रूपये में 400 ग्राम गुजिया
जेल में बनने वाली गुझिया के पैकेट की कीमत बाजार से ज्यादा नहीं बल्कि कम होती है. तिहाड़ जेल में 400 ग्राम गुझिया के पैकट की कीमत सिर्फ 100 रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details