दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया मामला : फांसी से तीन दिन पहले जल्लाद को जेल में रहना होगा मौजूद

निर्भया मामले में दोषियों को 20 मार्च को फांसी की सजा होने वाली है. इसके पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दोषियों को फांसी देने वाले जल्लाद से तीन दिन पहले जेल में मौजूद रहने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

nirbhaya rape murder case
जल्लाद पवन

By

Published : Mar 16, 2020, 9:03 AM IST

नई दिल्ली : निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषियों को फांसी की सजा मिलने से पांच दिन पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने जल्लाद को फांसी वाले दिन से तीन दिन पहले उपस्थित होने को कहा है.

इस मामले में दोषी पाए गए चार व्यक्तियों- मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को 20 मार्च को सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर एक साथ फांसी दी जाएगी.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ताजा डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्लाद पवन की सेवा का अनुरोध किया था.

ये भी पढ़ें :निर्भया मामले में दोषी विनय शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा, 'मेरठ के जल्लाद पवन को फांसी से तीन दिन पहले 17 मार्च को तिहाड़ जेल में उपस्थित होने को कहा गया है.'

जेल अधिकारियों के अनुसार जल्लाद के आने के बाद डमी को फांसी देकर अभ्यास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details