दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी की रैली के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सभी मार्गों पर CCTV कैमरे - tigh security in modi rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

modi-rally-on-sunday
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 22, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 11:43 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में आज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रामलीला मैदान पुरानी दिल्ली के दरियागंज से करीब एक किमी दूर है, जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. प्रत्येक कंपनी में 70 से 80 जवान होते हैं.

PM मोदी की रैली के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

उन्होंने बताया, 'उपायुक्त स्तर के 20 पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के एक हजार जवान, ड्रोन रोधी टीम और एनएसजी कमांडो भी सभा स्थल की सुरक्षा करेंगे. इलाके में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी और दुकानें बंद रहेंगी.'

सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. बैठक में अन्य चीजों के अलावा यह फैसला लिया गया कि अफवाहों पर काबू पाने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी की जाएगी.

उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों का राजधानी में प्रवेश रोकने के लिए दिल्ली आने वाले वाहनों की सीमा पर गहन तलाशी ली जा रही है. रविवार को बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. रामलीला मैदान जाने वाले सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इमारतों पर विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.

PM मोदी की रैली के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली पुलिस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और भाजपा से करीबी संपर्क बनाए हुए है.

पढ़ें:नागरिकता कानून पर भ्रम दूर करेगी BJP, तीन करोड़ परिवारों को समझाएगी मतलब

भाजपा नेता विजय गोयल ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के बाशिंदों को मालिकाना हक देने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए आयोजित इस रैली की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details