विजयपुर :सभी के लिए जन्मदिन खास होता है और इस खास दिन को और खास बनाने की कोशिश रहती है, ताकि आने वाले जन्मदिन तक उसकी यादें ताजा रहें. कर्नाटक के विजयपुर में रहने वाले एक परिवार ने ऐसा जन्मदिन मनाया है, जिसकी चर्चा सभी की जुबान पर हैं. चर्चे इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि इस परिवार ने अपने कुत्ते का जन्मदिन 200 लोगों को टिफिन बांटकर मनाया. साथ में अपने कुत्ते को जिसे प्यार से वे टाइगर बुलाते हैं गिफ्ट में 25 ग्राम सोना दिया.
जिले के निदगुंडी शहर के रहने वाले संगय्या पत्री तीन साल पहले एक कुत्ते को अपने घर ले आए और उसका नाम टाइगर रखा. टाइगर आज अपना तीसरा जन्मदिन मना रहा है. टाइगर को गिफ्ट में 25 ग्राम सोना भी मिला है.