नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में आए आंधी-तूफान की वजह से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में आए तूफान में नौ लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी, जबकि मध्यप्रदेश में 13 लोगों की जान चली गई है. आंधी-तूफान की चपेट में आए कई लोग बुरी तरह से घायल हैं. मौसम अधिकारियों ने आज भी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान और मध्यप्रदेश के साथ गुजरात के भी कई इलाकों में आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के खंभे सड़क पर आ गिरे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, मणिपुर व अन्य प्रभावित क्षेत्रों में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये के मुआवजे और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री द्वारा जारी ट्वीट. गौरतलब है कि पहले प्रधानमंत्री मोदी ने केवल गुजरात पीड़ितों के लिए सहायता राशि देने का ऐलान किया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं न कि सिर्फ गुजरात के. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने देश के कई प्रभावित हिस्सों में सहायता राशि देने का एलान किया.
कमलनाथ ने किया मोदी से सवाल. देखें गुजरात में आंधी में कैसे उड़ा पीएम मोदी की रैली का टेंट
राजस्थान में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं. यहां स्थित उदयपुर रेलवे स्टेशन की टीन की छत उड़ गई. यहां के एक इलाके में मकान ढहने से दो बहनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जगह पर बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई.
राजस्थान में दी जानलेवा आंधी-तूफान ने दस्तक. पढ़ें:देश के 'सबसे बड़े झूठे प्रधानमंत्री' और 'फेकू नंबर 1' हैं मोदी- सिद्धू
मध्यप्रदेश में अचनाक आए आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया. मध्यप्रदेश में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है.
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए. वहीं, गुजरात में भी आंधी-तूफान के कारण नौ लोगों की मौत हो गई. यहां की तबाही ने किसानों को भी अपने चपेटे में ले लिया. आंधी-तूफान के कारण कई किसानों की खड़ी हुई फसले बर्बाद हो गई.
गुजरात में आंधी और बारिश का कहर. बता दें, देश के अलग-अलग हिस्सों में आए तूफान की वजह से कई लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं. इसके साथ ही लोगों को भारी तबाही भी झेलनी पड़ी है. देश के ज्यादातर शहरों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं.
देश में मौसम के बदलते मिजाज देखते हुए मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि यहां एक बार फिर जानलेवा आंधी-तूफान दस्तक दे सकता है.