दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में सेल्फी लेने के चक्कर में 5 लोग नहर में बहे, तीन लापता - कर्नाटक में हादसा

आज के दौर में कहीं भी घूमने जाने पर हर कोई यादें समेटना चाहता है. सेल्फी का चलन बढ़ गया है लेकिन सेल्फी लेते समय ये ध्यान रखें कि जोखिम में न फंसे. कर्नाटक में सेल्फी लेते समय 3 लोग नहर में बह गए.

सेल्फी लेने के चक्कर में हादसा
सेल्फी लेने के चक्कर में हादसा

By

Published : Jan 22, 2021, 11:01 PM IST

हुबली : कर्नाटक में सेल्फी लेने के दौरान तीन लोग नहर में बह गए, दो को किसी तरह चरवाहों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन एक लापता है. घटना हुबली के पास किरेसुर पुल के पास हुई.

दरअसल चार युवक और एक युवती ब्रिज के पास सेल्फी लेने गए थे. फोटोशूट के दौरान मधु मक्खियाें ने हमला कर दिया. मधु मक्खियाें से बचने के लिए सभी नहर में कूद गए. नताशा भंडारी और सलमान पिल्लई को चरवाहों ने बाहर निकाल लिया.

पढ़ें- राजस्थान में लापता हुए कश्मीर के दो युवक, तीन दिनों से कोई संपर्क नहीं

रेमंड क्लेमेंट, सनी जॉनसन, गजानन राजशेखर पानी में बह गए. हुबली ग्रामीण पुलिस और अग्निशमन दल मौके लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details