जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से 25 जुलाई की रात चोरी हुई बच्ची का सिर कटा शव रेलवे पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी रिंकू साव की निशानदेही पर टेल्को थाना क्षेत्र से पुलिस ने शव बरामद किया.
टाटानगर रेल डीएसपी ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन से 25 जुलाई की आधी रात झालदा की रहने वाली एक महिला की 3 साल की बच्ची चोरी हुई थी. चोरी के समय बच्ची की मां के साथ उसका साथी भी मौजूद था. शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की, इस दौरान मोनू लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा जिसके बाद रेल पुलिस ने दूसरे दिन मोनू मंडल को जेल भेज दिया. वहीं बच्ची की मां को सुरक्षित अपनी देखरेख में रखा है.
इधर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के तीसरे दिन टेल्को थाना क्षेत्र के रामधीन बगान में रहने वाले रिंकु साव को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान घटना में रिंकू साव का साथ देने वाला काशीडीह का रहने वाला कैलाश कुमार को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
30 जुलाई रिंकू साव ने अपना जुर्म कबूलते हुए बच्ची की चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया कि बच्ची की हत्या कर उसे रामधीन बागान के मुख्य सड़क किनारे नाले में फेंक दिया है. जिसके बाद रेल पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बच्ची का सिर कटा शव बरामद कर लिया.