दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक भैंस पर तीन गांवों का दावा, जानें किसके खूंटे बंधी यह भैंस - ससावहल्ली में एक भैंस के लिए तीन गांवों के ग्रामीणों की लड़ाई

कर्नाटक के दावणगेरे जिले के होन्नाली तालुक के ससावहल्ली में एक भैंस के लिए तीन गांवों के लोगों की लड़ाई हो गई. सबने दावा किया कि यह भैंस उनकी है और मामला पुलिस तक पहुंचा. अंत में पुलिस ने सबूत के आधार पर एक गांव के लोगों को भैंस बांधने की अनुमति दे दी. जानें पूरा मामला...

buffalo
buffalo

By

Published : Jan 27, 2021, 8:23 PM IST

दावणगेरे : कर्नाटक के दावणगेरे जिले के होन्नाल्ली तालुक के ससावहल्ली में एक भैंस के लिए तीन गांवों के लोग आपस में भीड़ गए. एक चार साल की भैंस सासहुवल्ली गांव में आकर रुक गई और गांव वालों ने उसे अंजनेया मंदिर में भगवान की भैंस के रूप में छोड़ दिया.

अब शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के जंबरागेट गांव के लोग दावा कर रहे हैं कि भैंस उनके गांव की देवी दुर्गा की है और यह भैंस उनकी है. यहां तक ​​कि दावणगेरे जिले के न्यामथी तालुक के चेल्लुर गांव के ग्रामीण भी दावा कर रहे हैं कि भैंस उन्हीं की है. इसके चलते तीनों ग्रामीणों के बीच बहस शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें-20 करोड़ विद्यार्थियों व शिक्षकों का हमारे ही प्रोडक्ट्स पर भरोसा : सत्या नडेला

होन्नाल्ली पुलिस ने बातचीत की प्रक्रिया के बाद सबूत मांगे, इसके बाद उन्होंने भैंस को जंबरागटे के ग्रामीणों को रखने की अनुमति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details