दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर - three terrorist killed in shopian

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. मारे गए आतंकियों में हिजबुल का शीर्ष कमांडर वसीम अहमद वानी भी शामिल है. जानें पूरा विवरण

etvbharat
दिलबाग सिंह

By

Published : Jan 20, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 5:46 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया. मुठभेड़ के बारे में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां में सोमवार को तीन आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में से एक वसीम अहमद वानी हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर था.

मीडिया को जानकारी देते डीजीपी दिलबाग सिंह.

दिलबाग सिंह ने बताया कि वसीम 2017 से सक्रिय था. उसके खिलाफ 19 एफआईआर दर्ज है. उन्होंने बताया कि वसीम चार नागरिकों और चार पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल था.

उन्होंने बताया कि मारे गए दो अन्य आतंकियों की पहचान आदिल शेख व जहांगीर के रूप में की गई है.

डीजीपी ने कहा कि आदिल शेख वह शख्स है, जो 19 सितंबर 2018 को जॉब नगर के विधायक के घर से पिस्टल और एके 47 लेकर भागा था. तब से लेकर यह अब हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ सक्रिय था.

दिलबाग सिंह ने बताया कि इस समूह का अंत होने से शोपियां के लोगों के अंदर से जरूर भय दूर होगा. उन्होंने कहा कि साल 2020 की शुरुआत अच्छे कामयाब अभियान के साथ हुई है.

जम्मू-कश्मीर में मारे गए 3 आतंकवादियों पर मेजर जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कहा कि आतंकी वॉटी और आसपास के गांवों में भोजन और आश्रय की मांग कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि कुछ जवान उनकी गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. आज सुबह, उन्होंने आतंकवादियों को देखा. मेजर जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने बताया कि तीनों आतंकियों को नागरिक जीवन या संपत्ति के नुकसान के बिना मार गिराया गया.

इससे पहले कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

Last Updated : Feb 17, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details