श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के हंडवाड़ा में लश्कर के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है.
जम्मू-कश्मीर : हंदवाड़ा में तीन आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश बरामद - लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में लश्कर के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है.
हंदवाड़ा में तीन आतंकी गिरफ्तार
गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग देश में ड्रग्स सप्लाई करते थे और इससे मिले पैसों को आतंकवाद में इस्तेमाल करते थे.
हंदवाड़ा एसपी, डॉ.जीवी सुदीप चक्रवर्ती ने बाताया कि जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, वे जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की आर्थिक मदद करने के लिए ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे. यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, जहां बिना पैसे की आवाजाही और आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्त पोषत किया जाता है.'