दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका सीरियल धमाके : तमिलनाडु में तीन संदिग्धों की पहचान हुई - गोल्डेन रेसिडेंस पूनामल्ली

लंका में हुए सीरियल बम धमाकों के तीन संदिग्धों को तमिलनाडु के पूनामल्ली में देखा गया है. बताया जा रहा है कि वे अक बिल्डिंग में छिपे हैं.

इसी बिल्डिंग में संदिग्धों को देखा गया है. (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 30, 2019, 11:08 PM IST

चेन्नई: श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों के तीन संदिग्धों को तमिलनाडु के पूनामल्ली में चिह्नित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने तिरुवल्लुर में जांच के दौरान तीन संदिग्ध लोगों की पहचान की है. इन लोगों का कथित तौर से श्रीलंका बम धमाकों में हाथ हो सकता है.

एक शख्स चेन्नई के मैंडी से जुड़ा बताया जाता है. इस शख्स ने NIA को संदिग्धों की सूचना दी.

NIA की टीम को संदिग्धों के पूनामल्ली में गोल्डन रेसिडेंस में रूके होने की सूचना मिली थी.

इसी बिल्डिंग में संदिग्धों को देखा गया है.

सूचना के आधार पर NIA के अधिकारी संबंधित इलाकों और घरों में जांच कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक NIA अधिकारी चार घंटों से अधिक समय से जांच कर रहे हैं.

खबर लिखे जाने के समय तक इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

बता दें कि गत 21 अप्रैल को आठ अलग-अलग जगहों पर हुए सीरियल बम धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने सुरक्षा में चूक स्वीकार की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details