जम्मू : जम्मू के बाहरी इलाके में मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुलशन कुमार, विक्रम सिंह और रोशन सिंह मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी शुक्रवार शाम को पास के पट्टा बोहरी में जांच के दौरान उन्हें पकड़ा गया.
अधिकारी ने बताया कि जब उन्हें रोका गया तो वे सिग्नल तोड़ कर भागने लगे, लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.उनके पास से तेजधार हथियार भी बरामद हुए हैं.
पढ़ें- पंजाब : मोहाली मे तीन मंजिला इमारत गिरी, लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत दोमाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
एक अन्य मामले में उधमपुर जिले में बट्टल बलियां गांव में शुक्रवार देर रात वाहनों की जांच के दौरान एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया और जांच के दौरान उसके पास से 15 ग्राम चरस जब्त किया गया.
अधिकारी ने बताया कि राठियां गांव के रहने वाले कुलदीप कुमार के खिलाफ नशीली दवा एवं नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.