दिल्ली

delhi

देश में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामले

By

Published : Oct 14, 2020, 8:28 AM IST

देश में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन मामलों का पता चला है. आईसीएमआर के अनुसार तीन संदिग्ध मामलों में दो मुंबई और एक अहमदाबाद से हैं.

कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित
कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामलों का उल्लेख किया गया है. इनमें दो मुंबई के और एक अहमदाबाद के बताए जा रहे हैं. इसकी जानकारी देश के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधन निकाय आईसीएमआर ने मंगलवार को दी.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर ने कोरोना से पुन: संक्रमण की 100 दिन की मियाद तय करने का फैसला किया है, अगर ऐसा होता है जैसे कि कुछ अध्ययनों में कहा गया है. एंटीबॉटी की उम्र करीब चार महीने मानी जाती है.

उन्होंने कहा कि दोबारा संक्रमण की समस्या का पहला उल्लेख हांगकांग के मामले में आया. उसी प्रकार कुछ मामलों का उल्लेख भारत में भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details