दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में तीन संदिग्ध पशु चोरों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

असम के करीमगंज जिले में तीन संदिग्ध बांग्लादेशी पशु चोरों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस के मुताबिक, पशु चोरों के एक समूह ने शनिवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके पथरकंडी थाना अंतर्गत बोगरीजान चाय बागान में प्रवेश किया.

death-by-mob
बोगरीजान चाय बागान

By

Published : Jul 20, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 11:54 AM IST

करीमगंजः असम में करीमगंज जिले के एक चाय बागान में भीड़ ने तीन संदिग्ध बांग्लादेशी पशु चोरों को पीट-पीटकर मार दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

पुलिस के मुताबिक, पशु चोरों के एक समूह ने शनिवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके पथरकंडी थाना अंतर्गत बोगरीजान चाय बागान में प्रवेश किया. यह स्थान सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है.

तीन संदिग्ध बांग्लादेशी पशु चोरों की हत्या.
बांग्लादेशी पशु चोरों ने चाय बागान के एक मजूदर के यहां से पशु चोरी करने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि मजदूर के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और पशु चोरों पर हमला कर दिया.

पढ़ें-असम में बाढ़ : 24 जिलों के 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

इनमें से चार फरार हो गए जबकि पकड़ में आए तीन संदिग्ध चोरों की भीड़ द्वारा पीटे जाने से मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने कहा कि शवों के पास से बिस्कुट, ब्रेड के टुकड़े मिले हैं जो बांग्लादेश के बने हैं. इसके अलावा रस्सी, तार काटने के उपकरण और बैग आदि भी मिले है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details