दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो : दिल्ली में दिनदहाड़े महिला से सोने की चेन लूट ले गए बदमाश - चेन स्नैचिंग

राजधानी के बीटा- 2 थाना क्षेत्र स्थित मदर डेरी पर दो बदमाश महिला से चेन छीन कर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

chain snatching
chain snatching

By

Published : Nov 5, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :राजधानी के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित मदर डेरी के पास से चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला के गले से दो बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए. मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

चेन लूटने की वारदात

महिला का कहना है कि वो नारियल पानी खरीद रही थी, तभी एक युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया. वहीं कुछ ही देर बाद उसका दूसरा साथी भी वहां पहुंच गया. जिसके बाद दोनों ने मिल कर चेन छीन ली, लेकिन चेन उनके हाथ से गिर गई. जिसके बाद युवक ने महिला को तमंचा दिखाते हुए चेन उठाई और फरार हो गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

पढ़ें :-बेंगलुरु में चेन स्नेचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद

एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि इस मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान भी की गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details