बेंगलुरू :कर्नाटक के मांड्या जिले के श्री अरकेश्वर मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को तीन पुजारियों की नृशंस हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. यह घटना मांड्या में गट्टालु गांव की है, जो बेंगलुरू से कुछ सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
पुलिस ने कहा कि पुजारियों के सिर पत्थरों से कुचल दिए गए हैं. इसके बाद हमलावरों ने मंदिर में मौजूद तीन दानपात्रों को तोड़कर उसमें से पैसे निकालकर भाग खड़े हुए। अपने पीछे ये बस कुछ सिक्के छोड़ गए थे.
पुलिस ने तीन पुजारियों की पहचान गणेश, प्रकाश और आनंद के रूप में की है.
पुलिस के अनुसार, सबसे पहले ग्रामीणों की नजर शवों पर पड़ी. सुबह-सुबह जब उन्होंने मंदिर के दरवाजे को आधा खुला हुआ देखा, तभी उन्हें कुछ गलत होने का शक हुआ.
पुलिस ने बताया, 'ग्रामीणों ने परिसर में प्रवेश करते ही पुजारियों के शवों को खून से लथपथ देखा और इसके साथ ही उनकी नजर चारों ओर बिखरे हुए पत्थरों पर भी पड़ी.'