नई दिल्ली : ईरान में फंसे कोरोनो वायरस प्रभावित भारतीयों को वापस लाने के लिए तीन निकासी ऑपरेशन किए जाएंगे. इसके तहत पहली निकासी में कम से कम 130 से 150 यात्री शुक्रवार दोपहर को ईरान से उड़ान भरेंगे और मुंबई हवाई अड्डे पर उतरेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
बता दें, ईरान के विभिन्न प्रांतों में छह हजार भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें 1100 तीर्थयात्री, लगभग 300 छात्र और लगभग 1,000 मछुआरे शामिल हैं.
विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए शुक्रवार को पहला विमान ईरान के लिए उड़ान भरेगा जबकि दूसरा 14 मार्च को दोपहर 12.30 बजे और तीसरा विमान 15 मार्च को मध्यरात्रि बाद 1.40 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा.