दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में एक घर में लगी आग, परिवार के तीन सदस्यों की मौत

श्रीनगर के खनयार में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Mar 7, 2020, 7:52 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के खनयार इलाके के एक घर में आग लगने से पांच वर्षीय बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी.

घटनास्थल का वीडियो

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खनयार इलाके के शीशगरी मोहल्ले में एक मकान में शुक्रवार रात को आग लग गई थी. जावेद अहमद हकाक के लकड़ी से बने घर में आग लगने से हकाक, उसकी पत्नी सोबिया और पांच वर्षीय बेटी अफशां की मौत हो गई.

पढ़ें- पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का पता चला है.

वहीं एक स्थानीय निवासी जहूर ने बताया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी, लेकिन दो घंटे तक घटनास्थल पर दमकल गाड़ी नही पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details