श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के खनयार इलाके के एक घर में आग लगने से पांच वर्षीय बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खनयार इलाके के शीशगरी मोहल्ले में एक मकान में शुक्रवार रात को आग लग गई थी. जावेद अहमद हकाक के लकड़ी से बने घर में आग लगने से हकाक, उसकी पत्नी सोबिया और पांच वर्षीय बेटी अफशां की मौत हो गई.