दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में तीन यात्रियों की मौत - three died in shramik special trains

देश में अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन में सफर कर रहे तीन यात्रियों की मौत हो गई. ये सभी श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में सफर कर रहे थे.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 24, 2020, 8:14 AM IST

कानपुर : देश भर में तीन अलग-अलग घटनाओं में श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा कि मृतकों के परिवार के मुताबिक वे गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. सभी मृतकों के यात्रा संबंधी जानकारी दर्ज कर ली गई है.

मृतकों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि नाइचिनाल्यू दिसांग (23) नगालैंड की रहने वाली थीं और हिमाचल प्रदेश में स्पा में काम करती थीं. वह दिल्ली से दीमापुर जा रही थीं.

तिवारी के मुताबिक वह लिवर की बीमारी से ग्रस्त थीं और उनका शव सुबह दस बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचा.

पढ़ें-सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे मृतक उन्नाव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद (50) हैं जो आंध्र प्रदेश से लखनऊ जा रही विशेष रेलगाड़ी में सवार थे.

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीसरी मृतक बिहार के सिवान की रहने वाली मुन्नी देवी (80) हैं जो सूरत से विशेष रेलगाड़ी से सिवान जा रही थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details