दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में त्रिकोणीय फार्मूले पर सरकार बनाने के लिए गठबंधन

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वहां सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. राज्य में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रही है. इसके लिए उन्होंने त्रिकोणीय फार्मूला तैयार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
रिपुन बोरा

By

Published : Nov 26, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली : देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. राज्य में शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गंठबंधन की सरकार बनाएंगी. इसके लिए उन्होंने त्रिकोणीय फार्मूला तैयार किया है.

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा और एनसीपी और कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा.

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस हर तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है.

रिपुन बोरा ने की ईटीवी भारत से बात.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा, 'हम महाराष्ट्र में सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र में लंबे समय तक सरकार चले.'

महाराष्ट्र तख्तापलट' के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए बोरा ने कहा कि महाराष्ट्र में गैरकानूनी तरीके से 80 घंटे तक सरकार बनाकर, 'भाजपा ने संविधान का मजाक बनाया है.'

बोरा ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस और 17 अन्य दलों ने संसद परिसर में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया, इसमें महाराष्ट्र में भाजपा की कथित मनमानी का विरोध किया गया.

पढ़ें :उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, एक दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ

बोरा ने कहा कि 18 विपक्षी राजनीतिक दलों के 52 सांसद ने संसद परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रस्तावना और संविधान के अनुच्छेदों का विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदर्शन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के नेतृत्व में किया गया.

बोरा ने बताया कि असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा प्रदर्शन में कहा, "संविधान का रक्षक ही संविधान का उल्लंघनकर्ता बन गया है. यह सिर्फ भारतीय संविधान का मजाक नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details