दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 3 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, एक घायल - पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

भारत ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर कड़ी कार्रवाई की है. पाक सेना ने सीमा पार रावलाकोट से सीजफायर का उल्लंघन किया जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके (पाकिस्तान) तीन सैनिक मार गिराए. खबर है कि एक अन्य घायल हो गया है.

प्रतिकात्मक चित्र

By

Published : Apr 2, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Apr 2, 2019, 10:55 AM IST

श्रीनगर. भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है. भारत ने यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के नापाक इरादों पर लगाम लगाने के लिए किया है. खबर के मुताबिक सीमा पार से पाक सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.


पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता आ रहा है. खबर है कि रावलाकोट में एलओसी के पार भारतीय गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया.

पढ़ें:साउथ के बाद अब नार्थ पोल फतह करने की तैयारी में अपर्णा कुमार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए तीन पाकिस्तानी सैनिकों के नाम सूबेदार मुहम्मद रियाज, लांस हवलदार अजीज उल्लाह और सिपाही शाहिद मनसीब है. ये तीनों जवाबी कार्रवाई में मारे गए.
भारतीय सेना ने यह जवाबी कार्रवाई रावलाकोट के रखचिकरी इलाक में की है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details