दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के सुकमा तीन नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद - दोरनापाल और पोलमपल्ली

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सड़क काटने आए नक्सलियो से मुठभेड़ में डीआरजी को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों ने मुकरम नाले के पास मुख्‍य सड़क को 4-5 जगह से काट दिया. इधर पुलिस को नक्सली करतूत की खबर लगने के बाद बुरकापाल कैंप से डीआरजी जवानों की टुकड़ी को मुकरम नाले की ओर रवाना किया गया था.

नक्सलियो ने सड़क काटी

By

Published : Sep 14, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:27 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सड़क काटने आए नक्सलियो से मुठभेड़ में डीआरजी को बड़ी सफलता मिली है. बुरकापाल-मुकरम के जंगल में मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. मौके से इंसास समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. डीआरजी के जवानों ने पीछाकर नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर सड़क काटने आए नक्सलियों का पीछा करने जवान निकले थे. एसपी ने मामले की पुष्टी की है. जवानों ने तीनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि सड़क काटने के बाद जवानों को एम्बुश में फंसाने नक्सलियों की साजिश थी पर जवानों की सतर्कता से हादसा टल गया.

बता दें कि शनिवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में नक्सली दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर मुकरम नाले के पास सड़क पर आ धमके. चिंतलनार व दोरनापाल की ओर से आ-जा रही गाड़ियों को घंटों रोके रखा.

वाहनों की तलाशी ली और उनमें सवार यात्रियों से पूछताछ की. इस दौरान ग्रामीण वेशभूषा में मौके पर रहे नक्सलियों ने मुकरम नाले के पास मुख्‍य सड़क को 4-5 जगह से काट दिया. इधर पुलिस को नक्सली करतूत की खबर लगने के बाद बुरकापाल कैंप से डीआरजी जवानों की टुकड़ी को मुकरम नाले की ओर रवाना किया गया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एसपी ने दूरभाष पर बताया कि मुकरम नाले के पास नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद फोर्स को तुरंत इलाके की सर्चिंग के लिए रवाना कर दिया गया था. मुकरम के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों की उपस्थित और बड़े कैडर के नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना थी.

पढ़ें -असम में तैनात किए गए अर्द्धसैनिक बल के 10,000 कर्मी वापस बुलाए गए

पिछले माह की 29 तारीख को नक्सलियों ने दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर बुरकापाल व चिंतलनार के बीच मुकरम नाले के पास मुख्य सड़क को जगह-जगह से काटकर मार्ग से गुजर रही यात्री बस व अन्य पिकअप वाहनों को रोका था.

वाहनों की तलाशी लेने और यात्रियों से पूछताछ के बाद दोरनापाल से चिंतलनार जा रही पिकअप वाहन से जवानों के लिए भेजा गया राशन नक्सलियों ने लूट लिया था. राहगीरों को लगभग पांच घंटे तक बंधक बनाने के बनाए रखने के बाद शाम लगभग साढ़े 4 बजे सभी को रिहा कर दिया.

दूसरी ओर नक्सलियों ने दोरनापाल और पोलमपल्ली के बीच रोड जाम किया. गोरगुंडा के पास नक्सलियों ने रोड पर बैनर पोस्टर लगाए हैं. वही भेज्जी थाने क्षेत्र के कोताचेरु के पास भी बैनर लगाए हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details