रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सड़क काटने आए नक्सलियो से मुठभेड़ में डीआरजी को बड़ी सफलता मिली है. बुरकापाल-मुकरम के जंगल में मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. मौके से इंसास समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. डीआरजी के जवानों ने पीछाकर नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर सड़क काटने आए नक्सलियों का पीछा करने जवान निकले थे. एसपी ने मामले की पुष्टी की है. जवानों ने तीनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि सड़क काटने के बाद जवानों को एम्बुश में फंसाने नक्सलियों की साजिश थी पर जवानों की सतर्कता से हादसा टल गया.
बता दें कि शनिवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में नक्सली दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर मुकरम नाले के पास सड़क पर आ धमके. चिंतलनार व दोरनापाल की ओर से आ-जा रही गाड़ियों को घंटों रोके रखा.
वाहनों की तलाशी ली और उनमें सवार यात्रियों से पूछताछ की. इस दौरान ग्रामीण वेशभूषा में मौके पर रहे नक्सलियों ने मुकरम नाले के पास मुख्य सड़क को 4-5 जगह से काट दिया. इधर पुलिस को नक्सली करतूत की खबर लगने के बाद बुरकापाल कैंप से डीआरजी जवानों की टुकड़ी को मुकरम नाले की ओर रवाना किया गया था.