दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किश्तवाड़ आतंकी हमला: परिहार बंधुओं की हत्या में शामिल HM के 3 आतंकी गिरफ्तार

किश्तवाड़ पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी भाजपा नेता अनिल परिहार की हत्या में शामिल थे. आईजीपी (जम्मू जोन) ने कहा कि एनआईए, सीआरपीएफ, और सेना के संयुक्त अभियान में इन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Sep 23, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:51 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में लगातार हो रही घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आतंकी बीजेपी नेता की हत्या सहित कई अन्य वारदातों में शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार गत वर्ष एक नवंबर को कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने उस समय हत्या कर दी थी जब वे रात में अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते आईजीपी मुकेश सिंह (सौं.एनआई)
हत्या की इस घटना के बाद पुलिस व सुरक्षाबलों न आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी थी. पुलिस ने बताया कि ये तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के है.

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक(IGP) ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि एक साल के अंदर इन आतंकियों ने चार बड़ी वारदातों को अंजाम दिया.

आईजीपी मुकेश सिंह कहा कि आतंकियों ने एक साल अंदर हथियार लूट और बीजेपी नेता अनिल परिहार, चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की हत्या सहित कई बड़े वारदातों में शामिल थे.

आईजीपी ने कहा कि शहर और इसके आस पास के इलाकों में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया गया है. इस अभियान में सुरक्षाबलों ने कई लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने अगस्त तक ढेर किये 139 आतंकवादी

मुकेश सिंह ने बताया कि प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और भाई अजीत परिहार की 1 नवबंर 2018 को किश्तवाड़ में गोली मारकार हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से पुलिस आतंकियों की तलाश करने में जुट गई थी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details