दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : वाटर फॉल में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - केरल में एक परिवार के तीन लोगों की मौत

केरल के मल्लपुरम में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि वाटर फॉल में नहाने के दौरान ये घटना हुई है. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जानें क्या है पूरा मामला...

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Sep 22, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:35 PM IST

मलप्पुरमः केरल में तीन लोगों ने वाटर फॉल का आंनद लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी गवां दी. रिश्तेदार के घर गए एक परिवार में पल भर में मातम छा गया. मलप्पुरम स्थित कलिकव में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

घटना स्थल की वीडियो

वाटर फॉल में नहाने गए परिवार के तीन लोग पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा सके. इस वजह से वह पानी की तेज धार में बह गए और उनकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है और शवों को नीलांबर जिला अस्पताल में रखा गया है.

बता दें कि परिवार के लोग पुलांकोडु में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. वहां से वह 10 लोगों के समूह में वाटर फॉल घूमने चले गए. इसके बाद ये हादसा हो गया.

पढ़ेंःबाड़मेर में रोड हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

आपको बता दें, मरने वालों की पहचान यूसुफ, जुवैरिया और सात महीने के अबीहा के रूप में की गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यूसुफ की पत्नी, जुवैरिया नाम की महिला और उसके बेटे अकबल को बचा लिया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details