दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में महिला सहित तीन माओवादियों को ढेर किया गया - तीन माओवादियों को ढेर किया गया

केरल के पलक्कड़ जिले में अत्तापैडी के पास खोज अभियान के दौरान एक महिला समेत तीन संदिग्ध माओवादियों को सोमवार को मार गिराया गया. खोज दल पलक्कड़ जिले के घने जंगल के अंदर गश्त कर रहा था, तभी माओवादियों ने उन पर गोलीबारी की. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Oct 29, 2019, 12:11 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:21 AM IST

पलक्कड़ : केरल के पलक्कड़ जिले में अत्तापैडी के पास खोज अभियान के दौरान एक महिला समेत तीन संदिग्ध माओवादियों को सोमवार को मार गिराया गया. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि थंडरबोल्ट दस्ते के कर्मियों पर माओवादियों ने गोली चलायी, जिसका दस्ते ने जवाब दिया.

अधिकारी ने बताया कि खोज दल पलक्कड़ जिले के घने जंगल के अंदर गश्त कर रहा था, तभी माओवादियों ने उन पर गोलीबारी की.अधिकारी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, अभियान में एक महिला समेत तीन माओवादियों को मार गिराया गया है.

केरल में तीन माओवादियों को ढेर किया गया.

पढे़ं :महाराष्ट्र चुनाव : 235 महिला प्रत्याशी मैदान में थीं, 24 ही पहुंच सकीं विधानसभा

सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल के लिए बम निष्क्रिय दस्ता और शीर्ष पुलिस अधिकारी रवाना हुए हैं. इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष टीम क्षेत्र में खोज अभियान चला रही थी.

बहरहाल, पलक्कड़ से कांग्रेस सांसद श्रीकंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री को घटना का समय स्पष्ट करना चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि मुठभेड़ की वजह क्या थी?

उन्होंने कहा, 'जब पूरा राज्य वालयार में दो बहनों की मौत के बारे में चर्चा कर रहा है, ऐसे में हम जानना चाहेंगे कि जो मरे हैं, उन्होंने ऐसा क्या किया था, जिसके चलते पुलिस उन पर गोली चलाने के लिए बाध्य हुई. हमें यह भी शक है कि क्या यह भी वायनाड की तरह संदिग्ध साजिश है.'

इस साल मार्च में, वायनाड के एक रिजॉर्ट में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध माओवादी नेता सीपी जलील को मार गिराया गया था.

Last Updated : Oct 29, 2019, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details