श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह एक मुठभेड़ को कवर करने गए तीन पत्रकारों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कथित तौर पर मारपीट की है.
पुलवामा के मारवाल गांव में मुठभेड़ स्थल पर पुलिसकर्मियों द्वारा पीटे गए पत्रकारों में से एक, कामरान यूसुफ ने बताया कि जब वह अपना काम कर रहे थे, तो पुलिसकर्मी आए और पत्रकारों की पिटाई शुरू कर दी.
यूसुफ ने कहा कि एसडीपीओ (सब-डिवीजनल पुलिस ऑफिसर) काकापोरा और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और उन्हें डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि दो अन्य पत्रकारों, फैसल बशीर और रेशी इरशाद के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी यूसुफ को डंडों से पीट रहे हैं.