दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ कवर कर रहे पत्रकारों को पुलिस ने पीटा - सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की कवरेज करने गए तीन पत्रकारों के साथ पुलिस ने कथित तौर पर मारपीट की है.

journalist beaten
पत्रकारों से मारपीट

By

Published : Sep 15, 2020, 4:20 PM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह एक मुठभेड़ को कवर करने गए तीन पत्रकारों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कथित तौर पर मारपीट की है.

पुलवामा के मारवाल गांव में मुठभेड़ स्थल पर पुलिसकर्मियों द्वारा पीटे गए पत्रकारों में से एक, कामरान यूसुफ ने बताया कि जब वह अपना काम कर रहे थे, तो पुलिसकर्मी आए और पत्रकारों की पिटाई शुरू कर दी.

यूसुफ ने कहा कि एसडीपीओ (सब-डिवीजनल पुलिस ऑफिसर) काकापोरा और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और उन्हें डंडों से पीटना शुरू कर दिया.

पत्रकारों को पुलिस ने पीटा

उन्होंने बताया कि दो अन्य पत्रकारों, फैसल बशीर और रेशी इरशाद के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी यूसुफ को डंडों से पीट रहे हैं.

दक्षिण कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिस मुठभेड़ को कवर करने पत्रकार गए थे उसमें सेना के दो जवानों घायल हुए हैं.

पढ़ें :-पुलवामा : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

पुलिस के अनुसार, सेना के दो जवान घायल हुए हैं जबकि दो-तीन आतंकवादियों के पकड़ा गया है. यह मुठभेड़ आभी जारी है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस, सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ की टीम द्वारा की जा रही संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details