चंडीगढ़ : हरियाणा के पानीपत जिले के बाजारों में आजकल विदेशी ठग सक्रिय हैं, जो लोगों को सम्मोहित करते हैं और उनसे पैसे ठगकर फरार हो जाते हैं. ऐसे ही एक मामले में शहर के बाजार में तीन ईरानी युवकों को पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
क्या है मामला?
दरअसल, 12 दिन पहले एक मेडिकल स्टोर पर तीन ईरानी युवक शैम्पू खरीदने गए. शैम्पू खरीदने के बाद उन्होंने दुकानदार को 100 रुपये का नोट दिया. जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने उनसे खुल्ले पैसे देने को कहा. जिसपर उन युवकों ने दुकानदार से कहा कि 100 रुपये से बड़े नोट हैं. दुकानदार उनकी यह बात मान जाता है. इसी तरह तीनों युवकों ने उस दुकानदार को अपनी जाल में फंसा कर उनसे हजारों रुपये ठग लिए. वहीं दुकानदार आज एक बर्तन की दुकान से गुजर रहा था तभी उसने उन युवकों को पहचान लिया. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बुलाया और उन ठग युवकों को गिरफ्तार करवाया.