हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जुबली हिल्स के थाना क्षेत्र से गैंगरेप की घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के दोस्तों ने ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि सिंकदराबाद के थाना क्षेत्र में युवती अपने माता-पिता के साथ रहती है. युवती सिकंदराबाद के एक कॉलेज में पढ़ रही है. आरोपी युवक जोसेफ, नवीन और रामुलु युवती के घर के ही पास रहते हैं और उसके दोस्त हैं.
इस महीने की पांच तारीख को युवती शुल्क जमा करने कॉलेज गई थी. इस दौरान जोसेफ ने उसे फोन किया और कहा कि उसका जन्मदिन मनाने चलेंगे. युवती दोस्तों पर विश्वास करके उनके साथ चली गई. आरोपी उसे केपीबीबी के पास एक लॉज में ले गया और नशीला केक खिला दिया. इसके बाद जोसेफ, नवीन रेड्डी और रामुलु ने उसके साथ दुष्कर्म किया.