जयपुर : तीन तलाक पर कानून बन जाने के बाद जिले में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है. धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाने में दर्ज कराये गये मामले में पीड़िता ने पति पर सड़क पर गाली-गलौच करने के साथ ही तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने कोर्ट जाते समय रास्ते में रोका और उससे झगड़ा करने लगा. जब उसने अदालत में जाने की बात कही तो आरोपी ने मुकदमा वापस लेने के लिए कहा. इस दौरान जब पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने उसे तीन तलाक बोलते हुए कहा कि आज से वो अब उसकी पत्नी नहीं है.
महिला के मुताबिक उसकी शादी 22 अक्टूबर 2012 को हुई थी. शादी के बाद उसके ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. इस दौरान उसके तीन लड़कियां भी हुई. तीन लड़कियां होने और दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले हैवानियत पर उतर आए और उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले महिला को घर से मारपीट कर निकाल दिया. तब से महिला अपने पीहर ही रह रही है और उसने दहेज को लेकर धौलपुर महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है.