गिरिडीह : जिले में इन दिनों कला संगम संस्था की ओर से तीन दिवसीय अखिल भारतीय नाट्य और नृत्य महोत्सव आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के चर्चित कलाकार गिरिडीह पहुंचे हैं. इन्हीं कलाकारों को लेकर रविवार शाम संस्था की ओर से एक रंग यात्रा निकाली गई.
गिरिडीह की सड़कों पर रविवार को एक लघु भारत का नजारा दिखा. अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने लोक नृत्य करते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पिछले दो दशक से कला संगम की ओर से किया जा रहा है.
इस बार भी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है और इस आधुनिक दौर में लुप्त होती जा रही अपनी लोक संस्कृति से गिरिडीहवासियों को परिचित कराया जा रहा है. इस मौके पर कई राज्य के कलाकार अपनी पारम्परिक वेश-भूषा में अपनी लोक कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.
कला संगम की स्मारिका 'सर्जना' का विमोचन
कला संगम के तत्वावधान में मोती सिनेमा हॉल में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय जगदीश प्रसाद कुशवाहा स्मृति 20वीं अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य प्रतियोगिता के दौरान स्मारिका 'सर्जना' का विमोचन हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि डीसी राहुल कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एसपी सुरेंद्र कुमार झा, धनबाद रेल एसपी दीपक कुमार सिन्हा, वाणिज्य कर उपायुक्त अशेष कुमार चौधुरी, स्मारिका के प्रधान संपादक राकेश कुमार सिन्हा, प्रबंध संपादक और सचिव सतीश कुंदन, संपादक मंडल सुनील मंथन शर्मा और अंजनी सिन्हा, सीआईएसएफ का कमांडेंट आनंद कुमार, संरक्षक अजय सिन्हा मंटू, उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा, संगठन सचिव शिवेंद्र कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष बिनय बक्शी, लोजपा के राजकुमार राज, जीएमरपीजी ग्रुप के अमित सहाय आदि ने संयुक्त रूप से स्मारिका का विमोचन किया.