पटना : कटिहार के शिवनंदपुर गांव में घर में आग लगने के कारण एक महिला और तीन बच्चे की जलकर मौत हो गई. जबकि एक महिला बुरी तरह झुलस गईं हैं. हादसा देर रात की है. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
मोमबत्ती से लगी आग
मृतक की पहचान मौसमी खातून 8 वर्ष, अजमेरी खातून 3 वर्ष, मो. अयूब 7 महीना और 30 वर्षीय महिला रिंकी खातून के रूप में हुई. घटना देर रात सोमवार की है. बताया जा रहा है कि बिजली नही रहने की रिंकी खातून रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाकर सो गई थी. जिस वजह से घर में मोमबत्ती से आग लग गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक में से दो बच्चे अलग परिवार हैं. जबकि एक महिला और अन्य बच्चा एक परिवार के हैं.