नागौर: राजस्थान में नागौर जिले के माणकसर गांव के एक तालाब में एक खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों डूबने सेकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने जानकारी मिलने पर तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला. मौलासर थाना पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
डीडवाना इलाके के माणकसर गांव के एक परिवार के लिए तेज बारिश दुख का कारण बन गई.जानकारी के अनुसार खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था. शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे. वहीं शनिवार शाम इनकी दो लड़कियां और एक लड़का पानी भरने तालाब पर गए थे. जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई.
पढ़ें-राजस्थान के बूंदी में बाढ़ जैसे हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न