दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के नागौर में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत - नागौर में डूबे तीन भाई बहन

नागौर जिले के डीडवाना इलाके के माणकसर गांव में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई. इनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल हैं.

तालाब में डूबे तीन भाई-बहनों की मौत

By

Published : Aug 19, 2019, 12:24 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:22 AM IST

नागौर: राजस्थान में नागौर जिले के माणकसर गांव के एक तालाब में एक खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों डूबने सेकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने जानकारी मिलने पर तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला. मौलासर थाना पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

डीडवाना इलाके के माणकसर गांव के एक परिवार के लिए तेज बारिश दुख का कारण बन गई.जानकारी के अनुसार खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था. शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे. वहीं शनिवार शाम इनकी दो लड़कियां और एक लड़का पानी भरने तालाब पर गए थे. जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई.

पढ़ें-राजस्थान के बूंदी में बाढ़ जैसे हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न

पूरी रात बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, इस दौरान परिजनों को पानी भरने के बर्तन तालाब में तैरते मिले. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में तलाशी शुरू की और तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. बता दें कि यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी करने के लिए माणकसर गांव में आया था.

हादसे की जानकारी मिलने पर डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल और मौलासर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच उसका जायजा लिया और बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी.

बाद में पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल ने बताया कि परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details