दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवादित नारेबाजी मामला : न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों भाजपा कार्यकर्ता - विवादित नारेबाजी मामला

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश साहू और दो पार्टी कार्यकर्ताओं की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी. उन्हें 30 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पश्चिम बंगाल के चंदन नगर में भाजपा की रैली के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को उकसाने वाली नारेबाजी करते सुना गया था.

भाजपा के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
भाजपा के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 3:54 PM IST

कोलकाता :कोर्ट ने भाजपा के हुगली जिला की युवा इकाई के अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ताओं की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने तीनों को 30 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता शुभेन्दु अधिकारी के रोड शो के दौरान गोली मारो के आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में तीनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया.

एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली जिला में पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह की कथित नारेबाजी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल : हुगली में भाजपा की चुनावी रैली, लगे 'गोली मारो...' के नारे

हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता के साथ शुभेन्दु अधिकारी के रथाला इलाके में रोड शो के दौरान उनके ट्रक के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा और तिरंगा थाम रखा था.

भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का झंडा हाथों में थामकर इस तरह की नारेबाजी किए जाने का पार्टी समर्थन नहीं करती है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details