दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबाला एयरबेस समेत दिल्ली व अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी - दिल्ली बम धमाका धमकी

अंबाला एयरबेस के अधिकारियों को धमकी भरा खत मिला है, जिसमें दिल्ली, अयोध्या, पंजाब और अंबाला एयरबेस को धमाकों से दहलाने की साजिश रची जा रही है. इस साजिश में 15 लोग शामिल हैं, जिसका मास्टर माइंड जालंधर रामामंडी निवासी राजेश वैश्य है. पढ़ें विस्तार से...

bomb blast
बम से उड़ाने की धमकी

By

Published : Aug 22, 2020, 1:46 PM IST

अंबाला : अंबला एयरफोर्स स्टेशन (अंबाला एयरबेस) के अधिकारियों को एक खत मिला है, जिसमें अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अलावा दिल्ली, अयोध्या और पंजाब को धमाकों से दहलाने की जानकारी दी गई है.

खत में लिखा गया है कि बम धमाके की साजिश में कुल 15 लोग शामिल हैं और साजिश का मास्टरमाइंड जालंधर रामा मंडी निवासी राजेश वैश्य है. खत में जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है वो फिलहाल बंद है.

बम से उड़ाने की धमकी

क्या लिखा है खत में?

जो खत अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों को मिला है उसे लिखने वाली महिला ने अपनी पहचान जासूस मोनिका बताई है. उसने लिखा है कि वो ये खत सीआरपीएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ को भी भेज रही है, क्योंकि पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं. आगे लिखा गया है कि उन्होंने मुझे पकड़ लिया था और मैं वहां से भाग गई. इस दौरान काफी चोट लगी, इसलिए उल्टे हाथ से लिख रही हूं. अपने देश को बचाने के लिए मैं अपनी जान भी दे सकती हूं. प्लीज सर आपसे विनती है कि आप इन सब को पकड़ लो.

खत में लिखा गया है कि आतंकियों को पाकिस्तान की ओर से 25 करोड़ रुपये दिए गए हैं. दूसरे आतंकवादी का नाम शुभम है, जो बिलासपुर का रहने वाला है और उसकी कपड़े की दुकान है.

आर्मी से रिटायर्ड हैं तीन आतंकी

खत में ये भी दावा किया गया है कि बबलू कुमार आर्मी से रिटायर है. दूसरा जय है, ये भी आर्मी से है और तीसरा मनीष है. ये लोग मिलकर अपने काम में लगे हैं.

पुलिस कर रही खत की जांच

ईटीवी भारत की टीम ने इस सिलसिले में पहले अंबाला पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. बाद में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला छावनी के डीएसपी रामकुमार से बातचीत की.

पढ़ें :-पंजाब : तरन-तारन में बीएसएफ ने पांच घुसपैठियों को किया ढेर

डीएसपी ने इस खत के आने की पुष्टि की और साथ में ये भी कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है और फिलहाल ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ये एक फेक पत्र हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details