दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : मास्क न लगाने पर जून से अब तक 25,000 लोगों पर जुर्माना - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से वहां की प्रशासन भी अलर्ट हो गई है. वहीं कुछ लोगों द्वारा अभी भी लापरवाही बर्ती जा रही है. अभी भी कई लोग शहर में बिना मास्क लगाए नजर आ जाते है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. अब तक दिल्ली में जून से लेकर अब तक 25 हजार लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है.

fined for not wearing masks in Delhi
दिल्ली में मास्क न पहनने पर लगा जुर्माना

By

Published : Sep 29, 2020, 8:04 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में जून के मध्य से अब तक मास्क नहीं लगाने के लिए 25 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों द्वारा प्राप्त हुई है.

उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में मास्क नहीं लगाने पर 22,000 लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर शहर के 11 जिलों में 1,100 लोगों को पकड़ा गया और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए पांच सौ लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विभिन्न अधिकारियों द्वारा जागरूकता फैलाने और अपील किए जाने के बावजूद कोविड-19 के नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है और इसके लिए सख्त निगरानी की जरूरत है.'

पढ़ें -दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने CM केजरीवाल से की मुलाकात

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण फिर से तेज गति से बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही कुछ अस्पतालों से बेड की किल्लत की खबरें भी सामने आने लगीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details