मुंबई : महाराष्ट्र मेंमुंबई समेत विभिन्न महानगरों में झारखंड के अलग-अलग जिलों के लाखों लोग काम करते हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में अधिकांश छोटे-बड़े उद्योगों में ताला लटक गया है. इससे यहां पर काम कर रहे मजदूर भी बैठ गए हैं. इन मजदूरों के सामने रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
मुंबई और उससे सटे इलाके में भी झारखण्ड के गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग समेत विभिन्न इलाके के हजारों मजदूर इसी इलाके में फंसे हुए हैं. यह मजदूर वैसे तो किराए के कमरों में रह-रहे हैं लेकिन इनके समक्ष भोजन की समस्या आ खड़ी हुई है. इन स्थानों पर रह रहे मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगायी है.