मुंबई : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आज सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए हैं. मजदूरों की मांग हैं कि उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मजदूरों को समझा कर वापस भेज दिया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र से गत शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों को उनके घर छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए ट्रेन चली थी. इसके बाद ही यह मजदूर सड़क पर उतर आए और मांग करने लगे की उन्हें उनके घर भेजा जाए.
मजदूरों ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए हैं, उन्हें न तो वेतन मिल रहा है न ही खाने-पीने का राशन मिल रहा है. इसलिए उन्हें उनके घर भेज दिया जाए.