बड़वानी:जिला मुख्यालय पर इंद्र परिसर भवन के पास हुई खोदाई में चांदी के सिक्कों से भरा तांबे का घड़ा निकला है. जिसे खोदाई कार्य करवा रहे ठेकेदार ने अपने पास रख लिया था. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ठेकेदार कैलाश धनगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से 2,484 चांदी के सिक्के जब्त किए हैं. इनका वजन 27 किलो 300 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है.
एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी राजेश यादव ने एसपी निमिष अग्रवाल को मामले की सूचना दी. इस पर एसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. आरोपी के घर से बरामद तांबे के घड़े पर 'श्री ओंकार महाराज की बजुका संख्या 1880' अंकित है.