दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु : मास्क न पहनने वालों से वसूला गया एक लाख के करीब जुर्माना - corona virus in banglore

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कई राज्यों की सरकारों ने बाहर निकलते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक के बेंगलुरु से रोजाना इस साधारण से नियम का पालन न करने वलों से हजारों रुपये जुर्माने के रूप में वसूले जा रहे हैं.

corona virus in karnataka
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 4, 2020, 8:50 PM IST

बेंगलुरु : कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच देश के कई राज्यों की सरकारों ने बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर निकना अनिवार्य कर दिया है. इसका पालन नहीं करने वालों को जुर्माना भरना होगा.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हर रोज करीब 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. आज बेंगलुरु में 89,455 रुपये जुर्माना वसूला गया. रविवार को शहर में 98,350 रुपये जुर्माना वसूला गया था.

बेंगलुरु के पूर्वी क्षेत्र से 21,305 रुपये (55 लोगों से), बेंगलुरु के पश्चिमी क्षेत्र से 14,800 रुपये (32 लोगों से), बेंगलुरु के दक्षिणी क्षेत्र से 4,100 रुपये (छह लोगों से), महादेवपुरा से 15,000 रुपये (18 लोगों से), आर.आर.नगर से 4,900 रुपये (आठ लोगों से), येलाहंका से 3,150 रुपये (14 लोगों से), दसाराहल्ली से 10,000 रुपये (32 लोगों से) और बोम्मानाहल्ली से 16,200 रुपये (37 लोगों से) जुर्माना वसूला गया.

कर्नाटक में 651 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 27 लोगों की मौत हुई है और 321 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

पढ़ें-तमिलनाडु : एक दिन में 500 से ज्यादा नए केस, संक्रमितों की संख्या 3500 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details