दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भारत तेरे टुकड़े होंगे', कहने वालों के साथ खड़ा होने वाला भी उतना ही दोषी : चौधरी - kailash chaudhary on jnu

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जहां भारत माता को तोड़ने की बात कही जाती हो, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जाते हों, वहां उनके साथ खड़े रहने वाला उतना ही दोषी है, जितना कि नारे लागने और भारत माता के टुकड़े करने की बात कहने वाला.

those-standing-with-tukde-tukde-gang-equally-guilty-says-kailash-chaudhary
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Jan 12, 2020, 12:06 AM IST

धमतरी /छत्तीसगढ़ : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कुछ ही दिन पहले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर जाने पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत तोड़ने की बात कहने वाले जितने दोषी हैं, उतने ही दोषी उनके साथ खड़े रहने वाले लोग भी हैं.

चौधरी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में सभा करने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेएनयू में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें भारत माता की जय बोलना अच्छा नहीं लगता. अगर वह पाकिस्तान से प्रेम करते हैं तो वे पाकिस्तान में जाकर रह सकते हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के परिप्रेक्ष्य में यह बात कही.

उन्होंने कहा कि जहां भारत माता को तोड़ने की बात कही जाती हो, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जाते हों, वहां उनके साथ खड़े रहने वाला उतना ही दोषी है, जितना कि नारे लागने और भारत माता के टुकड़े करने की बात कहने वाला.

पढे़ं :पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल

जेएनयू परिसर में हुए हमले को लेकर मंत्री ने कहा कि यह असत्य बात है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर (वामपंथी छात्रों पर) हमला किया. जेएनयू में जिस तरह से घटनाएं होती रही हैं, उसे सबने पहले भी देखा है. वहां 'भारत तेरे तुकड़े होंगे' के नारे लगते हैं और संप्रग के नेता उनके साथ जाकर खड़े हो जाते हैं.

चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को भारत माता से प्रेम नहीं है और वे भारत माता की जय बोलने में संकोच करते हैं तथा पाकिस्तान के प्रति प्रेम रखते हैं, वे वहां जाने और रहने के लिए स्वतंत्र हैं.

केंद्रीय मंत्री ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के बारे में कहा कि यहां के लोगों को इस कानून से डरने की कोई बात नहीं है. क्योंकि यह नागरिकता लेने वाला नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. लेकिन कांग्रेस तथा विपक्षी दल इसे लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details