दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार की सुरक्षा हटाना गलत होगा: थोराट - balasaheb thorat on sharad pawar

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और राज्य कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की सुरक्षा वापस लेने के लिए केंद्र पर निशाना साधा. बता दें कि रांकपा ने केंद्र सरकार पर नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर पवार की सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया था.

balasaheb thorat on sharad pawar
फाइल फोटो

By

Published : Jan 25, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:57 AM IST

पुणे : महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और राज्य कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की सुरक्षा कथित तौर पर वापस लेने के लिए केंद्र पर निशाना साधा.

इससे पहले राकांपा ने केंद्र सरकार पर नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर पवार की सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया.

यहां एक समारोह के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए, थोराट ने कहा, 'पवार देश के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं में से हैं और यह सरकार का कर्तव्य है कि वह ऐसे नेताओं की सुरक्षा और उनकी देखभाल करे.'

उन्होंने कहा, 'अगर उनकी सुरक्षा को इस तरह से वापस लिया जा रहा है, तो यह वास्तव में गलत है.'

पढ़ें-महाराष्ट्र कांग्रेस में मंत्रिपद को लेकर असंतोष, थोराट बोले- सभी को मंत्री नहीं बना सकते

थोराट ने फोन टैपिंग विवाद को लेकर भी भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी जासूसी कर संविधान के मूल सिद्धांतों को खतरे में डालने का प्रयास कर रही है.

भाजपा नीत पिछली महाराष्ट्र सरकार पर 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान वरिष्ठ राकांपा और कांग्रेस नेताओं के फोन टैप करने का आरोप लगाते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details