चेन्नई : तमिलनाडु के तूतीकोरीन में पिछले सप्ताह पुलिस की कथित पिटाई से पिता-पुत्र की हुई मौत के बाद प्रदेश सरकार ने वहां के पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को जिले से बाहर कर दिया और पुलिस अधिकारी को अनिवार्य प्रतीक्षा के लिए भेज दिया गया है.
तूतीकोरीन में पी जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर तय समय से अधिक वक्त तक अपनी मोबाइल की दुकान खोलने के लिए गिरफ्तार किया गया था. 23 जून को कोविलपट्टी में एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. जयराज और बेनिक्स के परिजनों का आरोप है कि मौत से पहले सतांकुलम थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा था.
गृह विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुन बालगोपालन को पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में अनिवार्य प्रतीक्षा के लिए कहा गया है. बालगोपालन की जगह विल्लुपुरम के पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार को तूतीकोरीन का एसपी नियुक्त किया गया है.
सरकार ने आर्थिक अपराध शाखा में महानिरीक्षक एस मुरुगन को दक्षिणी जोन का महानिरिक्षक नियुक्त किया है. वह के पी राजेश्वरन की जगह लेंगे जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस बीच, तूतीकोरीन जिला प्रशासन ने मंगलवार को सतांकुलम थाने का नियंत्रण लेने के लिए अधिकारियों को तैनात किया है.