नई दिल्ली: लोकसभा में 'केंद्रीय शैक्षणिक संस्था (शिक्षकों के काडर में आरक्षण) विधेयक-2019' पर चर्चा का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जब एक सदस्य को अपनी बात रखने का मौका दिया तब अध्यक्ष ओम बिडला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि 'मंत्री जी आज्ञा देने का काम मेरा है, आपका नहीं है.' दरअसल, निशंक जब विधेयक पर चर्चा का जवाब दे रहे थे तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले उनसे कुछ कहने के लिए खड़ी हुईं तो मंत्री यह कहते हुए बैठ गए कि 'आप कुछ कहना चाहती हैं, कहिए.'
सुप्रिया के बात रखने के बाद बिडला ने कहा कि 'मंत्री जी, आज्ञा देने का काम मेरा है, आपका नहीं है.' बिडला के इस कथन के बाद सदन में ठहाके सुने गए.