दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-चीन सीमा विवाद : शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच तीसरे दौर की वार्ता जारी - third round india china talk

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच आज दोनों देशों के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता का तीसरा चरण जारी है. सूत्रों के मुताबिक भारत का कहना है कि 22 जून की बैठक में हुए फैसलों को चीनी पक्ष ने लागू नहीं किया है, इस बात पर चर्चा की जाएगी. पढ़ें विस्तार से...

Corps Commander level talks
सैन्य स्तरीय बातचीत

By

Published : Jun 29, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच आज दोनों देशों के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता का तीसरा चरण जारी है. जानकारी के मुताबिक, लद्दाख के चुशुल में आज करीब 11 बजे यह वार्ता हुई है.

इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठक के मकसद को लेकर सूत्रों ने कहा कि 22 जून की बैठक में लिए गए फैसले पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा अभी तक लागू नहीं किए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को तीसरे दौर की बैठक में इसी बात पर चर्चा की जानी है.

पहली दो बैठकें वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ स्थित मोल्दो में हुई थीं. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ता हो रही है.

इससे पहले दोनों देशों के बीच 22 जून को सैन्य स्तर की वार्ता हुई थी, जिसमें चीन ने एलएसी पर अग्रिम मोर्चों पर तैनात अपने सैनिकों को पीछे हटाने का आश्वासन दिया था.

इसके तीन दिन बाद यानी 25 जून को चीन ने लद्दाख की गलवान घाटी से अपने सैनिकों और वाहनों को एक किलोमीटर तक पीछे हटा लिया था.

यह भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा विवाद : गलवान घाटी में पीछे हटे चीन के सैनिक

बता दें, 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन के भी करीब 20 सैनिकों की मौत हुई थी.

Last Updated : Jun 30, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details