पूर्वी गोदावरी :आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में चोरी की घटना सामने आई है. जहां एक चोर घर पर चोरी करने घुसा, लेकिन वह अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. वहीं पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल गोकावरम के रहने वाले चोर चावत्तापल्ली सुरेश ने एक व्यापारी के घर में चोरी करने के लिए अंदर घुसा था. घर के मालिक को देख चोर बिस्तर के नीचे छिप गया. घर के मालिक के सोने का इंतजार करते-करते चोर को बिस्तर के नीचे ही नींद आ गई और वह वहीं सो गया.