दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तकनीकी प्रक्रिया के चलते मतदान प्रतिशत की घोषणा में लगा समय : रणबीर सिंह - चुनाव आयोग ने दी सफाई

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत की अधिकृत घोषणा में हुई देरी को लेकर सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह एक तकनीकी प्रक्रिया है और इसी वजह से समय लगा. साथ ही उन्होंने ईवीएम पर जवाब भी दिया....

ETV BHARAT
रणबीर सिंह

By

Published : Feb 10, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:50 PM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने रविवार की शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी कर दिए. वहीं वोट प्रतिशत बताने में देरी को लेकर चुनाव आयोग पर कई सवाल उठे. इस बाबत ईटीवी भारत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह से विशेष बातचीत की.

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिन में पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां पर उन्होंने कहा था कि इलेक्शन कमीशन आखिर वोटिंग प्रतिशत बताने में देरी क्यों कर रहा है? इस बाबत मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है और हम तकनीकी रूप से इसे पूरा कर रहे थे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि यह आरोप आधारहीन हैं. चुनाव आयोग को वोट प्रतिशत बताने में इसलिए देरी हुई क्योंकि कई पोलिंग स्टेशन पर देर रात तक वोटिंग हुई .उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी अधिकारी एक के बाद एक जानकारी साझा करते हैं, जिसमें समय लगता है.

पढ़ें- 25 घंटे बाद मत प्रतिशत आने पर AAP का तंज, संडे और ठंड हो सकती है वजह

खुले में ईवीएम देखे जाने पर दिया जवाब
अहम बात यह है कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया था कि बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक अधिकारी खुले में ईवीएम लेकर जाता दिखा. इस पर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था. इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी मिली थी और मामले की जांच भी की गई.

उन्होंने बताया कि जो अधिकारी ईवीएम को हाथ में लेकर जा रहा है. उसकी जब जांच की गई तो पता चला कि गाड़ी से उतरने के बाद काउंटिंग सेंटर दूर था. इसलिए वह पैदल ईवीएम को लेकर जा रहा था.

गौर करने वाली बात यह भी है जिस ईवीएम को लेकर चर्चा गरम है, उस ईवीएम में वोट डाले ही नहीं गए हैं. वह एक्स्ट्रा मशीन थी. इस बात की जानकारी विधानसभा के सभी प्रत्याशियों को भी दे दी गई थी और उन्ही की निगरानी में ही यह जांच कराई गई है.

फिलहाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रणवीर सिंह ने आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह के सभी सवालों का जवाब देते हुए सभी आरोपों को आधारहीन बताया है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details