नई दिल्लीः तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई को कथित तौर से दिल्ली के असम हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन करने से रोक दिया गया. इस पर कांग्रेस ने शुक्रवार को इसे अघोषित आपातकाल करार दिया.इस संबंध में असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
बोरा ने कहा, 'यह एक अघोषित आपातकाल है. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर रोक लगा दी गई है. हम इस तरह के कदम का कड़ा विरोध करते हैं.'
बोरा ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के संवाददाता सम्मेलन को रोके जाने को लेकर कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, वे पिछले दो दिनों से अपने कमरे में थे, लेकिन जब कुछ मीडिया के लोग उनके इंटरव्यू के लिए पहुंचे तो असम हाउस के रेजिडेंट कमिश्नर ने इजाजत नहीं दी.