बैंगलुरु : कर्नाटक के नेलामंगला में दलितों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत ने पानी की आपूर्ति के लिए उनके साथ भेदभाव किया है और उन्हें पानी से वंचित रखा गया है .
आपको बता दें कि नेलामंगला के इसुवानहल्ली में करीब दो महीने से पानी की समस्या है.
खबरों के मुताबिक दलितों का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने पानी की आपूर्ति में दो सड़कों के बीच पानी की पाईपलाइन में भेदभाव किया है. जहां पंचायत ऊंची जाति की गली में पानी की आपूर्ति कर रही है वहीं दलित पानी से वंचित हैं.