श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि 2018 और 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संबंधित घटनाएं और गतिविधियां कम हुई हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक 15 पुलिसकर्मियों ने कोरोना संक्रमण के चलते और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान गंवाई है. कुल 3,500 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और ज्यादातर संक्रमण से उबर चुके हैं.
जानकारी देते डीजीपी दिलबाग सिंह डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया बावजूद इसके, इस साल घुसपैठ पिछले तीन-चार वर्षों की तुलना में सबसे कम हुई. हालांकि, पाक ने ड्रोन के माध्यम से हथियार, विस्फोटक सामग्री और नकदी की आपूर्ति करने की भी कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा विफल कर दिया गया.
पढ़ें :-खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
इस वर्ष, 2019 की तुलना में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया.